देहरादून
Big Breaking: देहरादून डीएम के सख्त आदेश, इस दिन बंद रहेंगी जिले में ये दुकाने, जानिए वजह…
देहरादूनः देहरादून डीएम आर राजेश कुमार ने शराब की दुकाने बंद रखने के आदेश जारी किए है। ये आदेश चुनावी मतगणना के तहत जारी किए गए है। जिसके अनुसार जिले में 10 मार्च को शराब की दुकाने बंद रहेंगी। साथ ही पुलिस को सख्ती बरतने और अवैध तरीके शराब बिक्री रोकने के लिए दबिश देने के आदेश जारी किए है।
डीएम कुमार द्वारा जारी आदेश में लिखा है कि मतगणना दिवस 10 मार्च 2022 को सम्पूर्ण दिवस जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब की दुकानें बंद रहेगी। किसी होटल/भोजनालय, मधुशाला दुकान अथवा किसी अन्य सार्वजनिक या व्यक्तिगत स्थान में भी शराब आदि की बिक्री पर प्रतिबंद रहेगा। साथ ही उन्होंने समस्त जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि जनपद में आदेशों का परिपालन कराते हुए आबकारी अनुज्ञापनों को पूर्णतया बंद करवाने तथा अवैध तरीके से मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु चैकिंग/दबिश देना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि 10 मार्च को राज्य में चुनावी मतगणना होगी। जिसके बाद ही राज्य में किसकी सरकार बन रही है पता चल सकेगा। मतगणना के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने और लोग शराब पीकर हुडदंग न करें इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए शराब की दुकाने बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
एम्स में आयोजित हुई सीएमई, विशेषज्ञों ने की प्रबन्धन पर चर्चा
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट की
मौज-मस्ती, गीत-संगीत, योग अभ्यास के साथ बच्चे भर रहे है आखर ज्ञान की उड़ान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पर्यटन विभाग की ‘गेम चेंजर योजनाओं’ की वर्चुअल समीक्षा की
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की दी शुभकामना
