देहरादून
Tehri News: जाखणीधार ब्लॉक मे मिला टीचर का शव, हत्या की आशंका…
Tehri News: उत्तराखंड टिहरी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहां ब्लाक जाखणीधार में झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का का शव मिला है। बताया जा रहा है की यह व्यक्ति शिक्षक है। शव के मिलने से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है।
शव सड़क से 20 फिट नीचे झाड़ियों में मिला है और सड़क से थोड़ी दूर पर शिक्षक की बाइक भी खड़ी हुई थी। जिस कारण शिक्षक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
शव मिलने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और तमाम जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला टिहरी गढ़वाल, ग्राम चैंड जसपुर तहसील जाखणीधार निवासी 54 वर्षीय प्रेमलाल पुत्र सोबन लाल पेशे से शिक्षक थे। परिजनों ने बताया कि करीब रात नौ बजे प्रेमलाल अपनी बाइक से लामरीधार बाजार से अपने घर जसपुर के लिए निकला था। लेकिन वह रात को घर नहीं पहुंचा तो सुबह परिजनों ने गांव में फोन कर उसका पता लगाने को कहा।
उसके बाद ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की तो लामरीधार से कुछ दूर आगे ही पालकोट-चैंड जसपुर रोड किनारे उसकी बाइक खड़ी मिली। ग्रामीणों ने आस-पास देखा तो वह करीब 20 फीट नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। ग्रामीण उसको निकालने के लिए नीचे पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पाया गया।
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और शव का पंचनामा भरा, इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए टिहरी जिला चिकित्सालय बौराड़ी भिजवाया। इधर प्रेमलाल की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पंचायत चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
रुद्रप्रयाग में भूस्खलन के चलते सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद
रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने किया केदारनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण
एसबीआई में ऑफिसर बनने का मौका, 2600+ पदों पर फिर शुरू हुए फॉर्म
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष योग शिविर का आयोजन
