देहरादून
बड़ी खबरः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और खाद्य आयुक्त के बीच ठनी, CM धामी तक पहुंचा मामला, जानें…
देहरादूनः उत्तराखंड शासन से बड़ी खबर है। ट्रांसफर को लेकर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य (Food Civil Supplies Minister Rekha Arya) और खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे (Food Commissioner Sachin Kurve) के बीच ठन गई है। दोनों के बीच की तकरार की खबरें आ रही है। मामला सीएम धामी तक पहुंच गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड सचिवालय से बुधवार (22 जून) सुबह एक ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ था, जिसमें मंत्री रेखा आर्य के खाद्य आपूर्ति विभाग में डीएसओ के तबादले किए गए थे। इसके अलावा तमाम जनपदों से डीएसओ को इधर से उधर किया गया था। इस ट्रांसफर लिस्ट में सचिव सचिन कुर्वे के हस्ताक्षर थे। मंत्री रेखा आर्य ने कुछ घंटे बाद ही सभी तबादले निरस्त कर दिए थे।
बताया जा रहा है कि मंत्री आर्य ने बकायदा इसको लेकर एक पत्र भी जारी किया था जिसमें साफ तौर पर कहा गया था कि जो भी स्थानांतरण के आदेश जारी हुए हैं, उनके बारे में उनसे पूछा नहीं गया है। लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। मंत्री के पत्र के बाद भी देहरादून डीएसओ के ट्रांसफर का पत्र दोबारा जारी किया गया। खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे के द्वारा की गई इस प्रकार की कार्रवाई पर रेखा आर्या ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और खाद्य आयुक्त को पत्र जारी कर जवाब देने को कहा है।
बताया जा रहा है कि मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) तक पहुंच गया है। मंत्री रेखा (Rekha Arya) कहना है कि अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, बिना विभागीय मंत्री का अनुमोदन लिए कई अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले कर दिए जो तबादला एक्ट के विरुद्ध है। उन्होंने खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे को अपने विभाग से हटाने की मांग भी की है और इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की समीक्षा बैठक आयोजित
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
