देहरादून
BIG NEWS: उत्तराखंड में यहां मिले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के लक्षण वाले तीन संक्रमित, मचा हड़कंप…
देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत के बीच कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के लक्षण वाले तीन संक्रमित मिलने है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। ये संक्रमित अल्मोड़ा में मिले है। इन तीन संदिग्धों के स्वैब सैंपल लेकर जांच के लिए देहरादून भेजे गए हैं। संक्रमितों को आइसोलेट कर उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। आपको बता दें कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले अब तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं। महाराष्ट्र और केरल में बीते दिन 4-4 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, तमिलनाडु में भी एक मामला सामने आया।
बता दें, देश में अब तक ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या 73 हो गई है। पश्चिम बंगाल तक पहुंचा कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन ने मुर्शिदाबाद में 7 साल के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, तेलंगाना में दो विदेशी नागरिक ओमिक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं उत्तराखंड में भी नए वेरिएंट के लक्षण वाले संदिग्ध लोगों की जांच के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पिछले कुछ दिनों सतर्क था। रैपिड एंटीजन, आरटीपीसीआर और फिर जीनोम सिक्वेन्सिंग से ही इसकी पुष्टि होती है।
तीनों संक्रमितों की जिले के बैरियरों में रैपिड जांच हुई थी फिर आरटीपीसीआर जांच की गई। इस रिपोर्ट में अधिक संक्रमण को देखते हुए विभाग ने इन्हें संदिग्ध मानते हुए ओमिक्रोन की जांच के लिए सैंपल देहरादून भेजे गए हैं। देहरादून से तीनों की रिपोर्ट आने में 15 दिनों का समय लगेगा। तीनों संक्रमित को आइसोलेट कर दिया गया है। तीनों के विदेश से कोई संबंध नहीं बताए जा रहे हैं। लेकिन तीनों संक्रमित इस बीच जिले के बाहर रहे थे। विभाग को अब तक इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें