देहरादून
UNLOCK: इन शर्तों के साथ 16 अगस्त से खुलेंगे 6ठीं से 8वीं तक के स्कूल, पढ़े गाइडलाइन…
देहरादूनः उत्तराखंड में बच्चों के लिए खुशखबरी है। राज्य में एक बार फिर लंबे समय के बाद 6वीं से लेकर 8वीं तक के स्कूल खुलने जा रहे है। जिसके लिए तैयारियां पूरी हो गई है। 16 अगस्त से खुलने जा रहे 4100 जूनियर हाईस्कूलों के लिए सरकार ने विशेष कोविड बजट जारी किया है। जिसके तहत स्कूलों में सरकार द्वारा सेनेटाइजर, मास्क आदि मुहैया कराया जाएगा। इन स्कूलों की भोजनमाताओं के लिए एप्रेन, हेड कवर और दस्ताने भी दिए जाएंगे। जिसके आदेश जारी किए गए है।
बता दें कि छठी से आठवीं स्तर के 5234 स्कूलों में से 4156 स्कूलों के लिए एसपीडी बंशीधर तिवारी ने विशेष बजट और सुविधाएं देने के आदेश जारी किए है। इन स्कूलों को छात्र संख्या के अनुसार 400 से एक हजार रुपये की विशेष ग्रांट दी गई है। एसपीडी ने बताया कि प्रथम चरण में दो अगस्त से नवीं से 12 वीं तक के स्कूल खोल दिए गए थे। अब दूसरे चरण में बाकी जूनियर स्कूलों को खोलना जा रहा है। कोविड संक्रमण को देखते हुए विभाग पहले ही एसओपी जारी कर चुका है।
आपको बता दें कि गाइडलाइन के अनुसार 16 अगस्त से जूनियर हाई स्कूल खुलने जा रहे है। इस दौरान हर क्लास में सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा। सैनिटाइजर की उपलब्धता होगी साथ ही मास्क लगाना जरूरी होगा। गौरतलब है कि राज्य में 16 से 25 छात्र संख्या के स्कूल 961 हैं। जबकि 26 से 50 छात्र संख्या वाले 1549 स्कूल, 51 से 100 छात्र संख्या वाले 1076 स्कूल, 100 से 200 तक छात्र संख्या वाले 429 स्कूल और 201 से ज्यादा छात्र वाले 141 स्कूल हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने कुंभ मेले की तैयारियों के संबंध में बैठक ली
26 किमी रिस्पना – बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध- सीएम धामी
जिलाधिकारी ने ली नगर निकायों की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में तेज़ी लाने के दिए निर्देश
चम्पावत: बाराकोट ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
