देहरादून
उत्तराखंड बोर्ड अपडेटः रिजल्ट से नहीं है संतुष्ट तो यहां ऐसे करे आवेदन, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस…
देहरादूनः उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। जहां रिजल्ट को लेकर छात्र-छात्रों का इंतज़ार खत्म हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड की ओर से हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। जिसके बाद अब सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर उत्तराखंड बोर्ड की ओर से भी ऐसे छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है, जो अपने परीक्षाफल से असंतुष्ट हैं। इसके लिए इच्छुक छात्र उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। जिसे आगामी 31 अगस्त तक अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्रधानाचार्य को सौंप सकते हैं।जिसके बाद स्कूल के प्रधानाध्यापकों को छात्रों का आवेदन पत्र आगामी 4 सितंबर तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराना होगा।
वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से 8 अगस्त तक आवेदन पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भेज दिए जाएंगे। जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से 13 सितंबर तक आवेदन पत्र परिषद कार्यालय में जमा किए जाएंगे। इस तरह आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की ओर से परीक्षा की तिथि निर्धारित की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें