देहरादून
बड़ी खबरः उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, इन पदों पर भर्ती के आदेश जारी…
देहरादून: उत्तराखंड से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शासन ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, श्रीनगर गढ़वाल में एनएमसी के मानकों के अनुसार 150 एमबीबीएस सीटों के संचालन और पीजी पाठ्यक्रम के साथ टीचिंग चिकित्सालय के संचालन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नए पदों के सृजन को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। शासन ने वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान, श्रीनगर गढ़वाल में एनएमसी के मानकों के अनसार 150 एमबीबीएस सीटों के संचालन तथा पीजी पाठ्यक्रम के साथ टीचिंग चिकित्सालय के संचालन हेतु 30 प्रतिशत अतिरिक्त संकाय सदस्यों के पद सृजन की आवश्यकता होने के दृष्टिगत 122 अतिरिक्त पदों का सृजन सशर्त सृजित किए है।
उत्तराखंड शासन ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एनएमसी के मानकों के पालन करते हुए 150 एमबीबीएस सीटों के संचालन और पीजी पाठ्यक्रम के साथ टीचिंग चिकित्सालय के संचालन के लिए 30 फीसदी अतिरिक्त पदों के सृजन की आवश्यकता थी। जिसके चलते राज्य सरकार ने गुरुवार को 122 अतिरिक्त पदों के सृजन के लिए 28 फरवरी 2022 तक की सीमा के साथ राज्यपाल द्वारा स्वीकृति दे दी है। बता दें कि, मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृत किए गए इन पदों पर तैनातियां वर्ष वार एनएमसी के मानकों अनुसार और आवश्यकतानुसार की सरकार की अनुमति के अनुरूप की जाएगी।
वहीं, इसके अलावा इन पदों पर नियुक्त संगत सेवा नियमावली और आरक्षण से लेकर समय-समय पर सरकार द्वारा संसोधित तत्कालीन नीति और आदेशों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। अपर सचिव अरूणेन्द्र सिंह चैहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन पदों पर नियुक्ति संगत सेवा नियमावली एवं आरक्षण से संबंधित समय-समय पर निर्गत विभिन्न शासनादेशों के अनुसार की जायेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें