देहरादून
Uttarakhand News: पंडित दीनदयाल को श्रद्धांजलि देते हुए भाजपाइयों ने किया याद…
देहरादून। पंडित दीनदयाल जयंती व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भाजपा के सभी 7 मंडलों के बूथों पर उत्साह पूर्वक मनाया गया।डोईवाला विधानसभा के डोईवाला मंडल में बूथ नंबर 135 पर प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को देखा। और पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल के विषय में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल भारत के तेजस्वी, तपस्वी और यशस्वी चिंतक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वो ग़ांधी, सुभाष चंद्र बोस की पंक्ति के नेता थे। वर्तमान केंद्र सरकार व राज्य सरकार के गरीब कल्याण कार्यक्रम उनकी अंत्योदय विचारधारा से ही प्रेरित है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक संपूर्ण सिंह रावत, संजीव सैनी, प्रदीप नेगी, ममता नयाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस प्रकरण में फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने के लिए धन्यवाद किया गया।
संचालन मंडल महामंत्री मनवर नेगी ने किया। इस अवसर पर दिनेश सजवान, संदीप नेगी अमित कुमार, मुकेश पंवार, दीपक नेगी, भारत मनचंदा, नितिन बर्थवाल, अवतार सिंह, विक्रम नेगी, अंकित काला, आशा सेमवाल, उषा कोठारी, पूनम चौधरी, आरती लखेडा, संतोषी बहुगुणा, माया अधिकारी, सुंदर लोधी, पूनम तोमर, निर्मला कृष्णा तरियाल, राजेंद्र तडियाल, हिमांशु राणा, ईश्वर रौथान, मनीष यादव, राकेश डोभाल, विनीत मनवाल, चंदन जायसवाल सहित अनेको भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर जौलीग्रांट बूथ संख्या 106 पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत, भाजपा सभासद राजेश भट्ट, भाजपा सभासद ईश्वर रौथाण, बूथ अध्यक्ष गजमोहन कपरुवाण,भोला नाथ, महेंद्र सिंह राणा, युद्धवीर चौहान, वीर सिंह, रावत राम सिंह रावत, अमरेश भट्ट, अनुराग थपलियाल, शिवम भट्ट, यशवंत सिंह रावत, आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
कप्तान गिल ने दोनों पारी ठोके शतक, पांचवें टीम इंडिया की जीत पक्की
भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बेंगलुरु में ‘एनसी क्लासिक’ जीता
उत्तराखंड का मौसम 5 जुलाई: मानसून ने थाम दी चारधाम यात्रा की रफ्तार, इन 2 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 2500 नई जॉब, कोई भी ग्रेजुएट पा सकता है ये नौकरी
मुख्यमंत्री धामी के सुशासन के चार वर्ष पूर्ण होने पर “विकास संकल्प पर्व” के तहत केदारनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना
