देहरादून
Uttarakhand News: एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, 17 दरोगाओं का ट्रांसफर, कई चौकी प्रभारी भी किए गए इधर उधर…

उत्तराखंड में देहरादून एसएसपी लगातार बड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। एक बार फिर राजधानी में पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी ने 17 दारोगाओं को इधर से उधर (Dehradun SSP transferred 17 SI) किया गया है। साथ ही 6 चौकी प्रभारियों का ट्रांसफर कर कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसएसपी दलीप सिंह कुंवर (Dehradun SSP Dalip Singh Kunwar) ने 17 उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर किया है।
जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार उप निरीक्षक राकेश शाह को थानाध्यक्ष राजपुर से वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह चौहान को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली डोईवाला से थानाध्यक्ष राजपुर, उप निरीक्षक नवीन जुराल को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली पटेल नगर से कोतवाली नगर , उप निरीक्षक मोहन सिंह को पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली पटेल नगर भेजा गया।
वहीं उप निरीक्षक बलदीप सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर से कोतवाली पटेल नगर तो वहीं उप निरीक्षक आशीष रावत को कोतवाली नगर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर , उपनिरीक्षक पंकज महिपाल को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी आराघर कोतवाली डालनवाला उप निरीक्षक विवेक राठी को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर , उप निरीक्षक सुभाष जखमोला को चौकी प्रभारी धारा कोतवाली नगर से कोतवाली नगर भेजा गया।
वहींउप निरीक्षक दीनदयाल को कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर , उप निरीक्षक भरत सिंह रावत को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी धर्मा वाला थाना से सहसपुर , उप निरीक्षक रजनीश कुमार सैनी को चौकी प्रभारी धर्मा वाला थाना सहसपुर से कोतवाली नगर , उप निरीक्षक ओमवीर सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी साभावाला थाना सहसपुर, उप निरीक्षक जय वीर सिंह को चौकी प्रभारी साभावाला थाना सहसपुर से कोतवाली डालनवाला भेजा गया।
बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक किशन देवरानी को कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर, उप निरीक्षक दिनेश चमोली को कोतवाली डोईवाला से कोतवाली पटेल नगर, उप निरीक्षक साहिल वशिष्ठ को कोतवाली डालनवाला से कोतवाली डोईवाला भेजा गया। साथ ही जारी आदेश में लिखा है कि सभी उपनिरीक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवनियुक्त स्थान के लिए रवाना होंगे।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Tehri News: एशिया के पहले होम स्टे हब में इस होम स्टे का शुभारंभ, महाराज ने इसे किया पर्यटन ग्राम घोषित…
JOB Update: इस सरकारी कंपनी में वॉक इन इंटरव्यू से मिलेगी सीधी नौकरी, 2,50,000 तक है सैलरी…
Chitrashi Rawat: ‘चक दे इंडिया’ की चित्राशी रावत कर रहीं शादी, मेंहदी की रस्मों में दिखा उत्तराखंडी रंग, देखें…
Big Breaking: टिहरी में गुलदार का आतंक, 24 वर्षीय युवती को बनाया शिकार, दहशत में लोग…
Uttarakhand News: रोडवेज बसों में 9 से 15 फरवरी तक ये कर सकेंगे फ्री सफर, आदेश जारी, देखें नियम…
