देहरादून
उत्तराखंड: शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपये और रिटायर सैनिकों को देंगे सरकारी नौकरी…
देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तैयारी के साथ आए अरविंद केजरीवाल ने आज देहरादून के परेड ग्राउंड पर दो और एलान किए । सीएम केजरीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जयकारे से की। ग्राउंड पर मौजूद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और उत्तराखंड की जनता केजरीवाल से आज एक और घोषणा की इंतजार कर रही थी। बता दें कि सीएम केजरीवाल का यह उत्तराखंड छठा दौरा था। हर बार उन्होंने देवभूमि की धरती पर कोई न कोई घोषणा की है। उन्होंने उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए नवपरिवर्तन अभियान का शुभारंभ किया। आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज राज्य के सैनिकों को लेकर बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि देश की सेवा में तैनात उत्तराखंड के जवान के शहीद होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। चाहे भारतीय सेना का सैनिक हो या फिर उत्तराखंड पुलिस सहित अर्द्ध-सैनिक बल का कोई जवान हो, सभी शहीदों के परिजनों को सम्मान राशि दी जाएगी। कहा कि उत्तराखंड में ‘आप’ की सरकार बनने पर कर्नल अजय कोठियाल शहीद के घर में जाकर परिजनों को खुद सम्मान धनराशि देंगे। केजरीवाल ने कहा, उत्तराखंड देश भक्तों की भूमि है। कण-कण में देश भक्ति भरी हुई है। भारत की फौज में सबसे ज्यादा भर्तियां उत्तराखंड से होती है। ये शहीदों और वीरों की धरती है। इसके अलावा उन्होंने एक और एलान किया। सीएम केजरीवाल ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद जवानों को भटकना नहीं पड़ेगा। अगर उत्तराखंड में आप की सरकार बनती है तो एक्स सर्विसमैन को उत्तराखंड सरकार में नौकरी दी जाएगी। वह उत्तराखंड नव निर्माण में भागीदारी होंगे। उन्होंने ने कहा कि हमारे जवान जो रिटायर्ड होंगे वो उत्तराखंड के नवनिर्माण के अंदर भागीदार बनेंगे और उन्हें सीधे उत्तराखंड सरकार के अंदर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में आप लोगों ने 10 साल बीजेपी और 10 साल कांग्रेस को दिए। मैं सभी फौजियों से कहना चाहता हूं कि एक मौका कर्नल कोठियाल को देकर देखो। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा ।उन्होंने कहा कि। दिल्ली की जनता को 24 घण्टे मुफ्त बिजली मिलती है, लगभग 35 लाख परिवारों के बिल जीरो आते हैं। उत्तराखंड की जनता को अगर 24 घंटे मुफ्त बिजली चाहिए तो इस बार आम आदमी पार्टी को वोट दें. उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक महीने में 5000 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है, हर मंत्रियों को महीने की 4000 यूनिट मुफ्त बिजली मिलती है। और मैं जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दे दूं तो राजकीय भाजपा सरकार को क्यों तकलीफ हो रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें