उत्तराखंड
उत्तराखंड में पैर पसार रहा डेंगू, स्वास्थ्य मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक…
देहरादून : उत्तराखंड में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक करने की मुहिम में जुट गया है। राज्य में मानसून सीजन में डेंगू के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग के माथे पर शिकन पैदा कर रहे हैं।
प्रदेश में अब तक 100 से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इसको लेकर अब सरकार जागी है और इस विषय पर स्वास्थ्य मंत्री आज ने अधिकारियों के साथ बैठक की और डेंगू की रोकथाम के लिए जरूरी कदम से जल्द उठाने के प्रयास तेज करने के लिए कहा।
बता दें कि देहरादून जिले में ही अब तक 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि देहरादून के अलावा नैनीताल, पौड़ी और हरिद्वार में अभी ज्यादा मामले नहीं मिले हैं। धन सिंह रावत ने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंपलेट छपवा रहे हैं।
इसके अलावा नगर निगम की स्वच्छता को लेकर काफी संवेदनशील नजर आ रहा है और हर जगह सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। अस्पतालों में अलग से डेंगू वार्ड बनाए गए हैं और मरीजों को हरसंभव बेहतर इलाज की सुविधाएं दी जा रही हैं। अस्पतालों में आईसीयू की व्यवस्था की गई है, जहां पर डेंगू वार्ड भी बनाए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय, प्रिंस चौक पर जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – जिलाधिकारी
शहर में नो पार्किंग से गाड़ी जब्ती हेतु क्रेेन किए जाएं डबलःडीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को पूरी
