उत्तराखंड
धामी मंत्रिमंडल की बैठक कल, तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 14 अप्रैल यानी मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है। करीब 2 महीने बाद और वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहली बार होने जा रही कैबिनेट की बैठक कई मायने में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रिज की गई भूमि को फ्रिज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव, एकल महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ का प्रस्ताव, प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी बनाने को लेकर लिगेसी प्लान ड्राफ्ट समेत तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
सचिवालय में कल शाम 6 बजे से शुरू होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में योग नीति, महिला नीति प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। दरअसल, योग नीति और महिला नीति को तैयार करने की कवायद लंबे समय से चल रही हैऐसे में संभावना जताई जा रही है। कि मंगलवार को होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान इन दोनों महत्वपूर्ण नीतियों पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा चीनी मिलों के 123 सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी मिलने का रास्ता भी साफ हो सकता है। यानी सीजनल मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी देने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज की उच्च हिमालयी चिकित्सा सेवा का फ्लैग ऑफ किया
प्रशासन के वर्कस्टाईल को हल्के में लेना अब पड़ रहा मंहगा, 3 माह के लिए कार्य अनुमति सस्पेंड
कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रतिभाग किया
हल्द्वानी में 2 कारों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, 1 की मौत-5 गंभीर घायल
मुख्यमंत्री धामी से जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने मुलाक़ात की
