उत्तराखंड
Jobs: धामी सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, इस विभाग में इतने पदों पर भर्ती, विज्ञप्ति जारी…
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से ही सीएम पुष्कर सिंह धामी रोजगार के मुद्दे पर संवेदनशील नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम की घोषणा के साथ ही उन्होंने अपनी सबसे पहले प्राथमिकताओं में रोजगार का मुद्दा गिनाया। साथ ही शपथ समारोह के बाद प्रदेश में रोजगार को लेकर कैबिनेट बैठक में संकल्प पारित किया।
Jobs: धामी सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, इस विभाग में इतने पदों पर भर्ती, विज्ञप्ति जारी… pic.twitter.com/jgT6u5nXFJ
— Uttarakhand today (@Macmanishvyas) August 11, 2021
सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का जोर सबसे अधिक युवाओं पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने सीएम की कुर्सी संभालते ही विभागों में खाली 22 हजार के करीब पदों को भरने के निर्देश दिए। यही नहीं 15 अगस्त तक सभी विभागों में विज्ञप्ति प्रकाशित करने की डेडलाइन भी तय कर दी गई है।
इसके बाद से प्रदेश में लगातार सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों को भरने के लिए लगातार विज्ञप्ति जारी की जा रही है। इसी क्रम में बीते दिन 4 साल के बाद अपर पीसीएस के 224 पदों के लिए और लोवर पीसीएस के 190 रिक्त पदों के लिए (कुल 414 पद) विज्ञप्ति जारी की गई।
वहीं आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा वन विभाग के अंतर्गत वन क्षेत्राधिकारी (फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर) के रिक्त 40 पदों पर सीधी भर्ती पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम धामी के एक्शन से राज्य में लंबे समय से लटकी भर्ती प्रक्रिया में तेजी आने और युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद जगी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें