उत्तराखंड
BREAKING: उत्तराखंड और यहां फिर भूकंप से डोली धरती, दहशत में लोग घरों से निकले बाहर…
उत्तराखंड में भूकंप के झटके आने का सिलसिला जारी है। प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया जा रहा है कि इस बार रुद्रप्रयाग में भूकंप आया है। भूकंप के झटकों से रुद्रप्रयाग के लोग दहशत में आ गए और लोग घरों से बाहर निकल आए। तो वहीं गुजरात के कच्छ जिले में सोमवार सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में देर शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 रही। हालांकि अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के तेज झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।तो वहीं आज सुबह गुजरात में सुबह सात बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया, जिसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ शहर से करीब 10 किलोमीटर उत्तर-पूर्वोत्तर (एनएनई) में था।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले बीते दिनों उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तरकाशी में आधी रात को एक के बाद एक भूकंप के पांच झटकों से लोग दहशत में आ गए थे। भूकंप के पांच झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया और लोग बचने के लिए सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे थे। ये हल्के झटके बड़े खतरे की चेतावनी के रूप में भी देखें जा रहे है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पेट्रोल-डीज़ल से ज़्यादा, हमारी साँसें महंगी पड़ रही हैं
तीन मेडिकल स्टोरों को नोटिस जारी, एक मेडिकल स्टोर किया गया सील
सीएम-राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक आयोजित
देहरादून: जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित 168 लोगों को अच्छे होटल में किया शिफ्ट
बागेश्वर में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों को मिला लाभ
