उत्तराखंड
Earthquake: उत्तराखंड में यहां भूकंप के झटके से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग…
Earthquake: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। आज उत्तरकाशी में जनपद मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि ये झटके रविवार सुबह 10.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों के बाहर आ गए। वहीं लोगों के दिल में दहशत है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भूकंप का केंद्र बाड़ाहाट रेंज ग्राम उत्तरों के जंगलों के मुकता टॉप रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 बताई जा रही है। वहीं जसपुर गांव के कई घरों में दरारें भी देखी गई है। हालांकि फिलहाल अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि लोगों ने कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। इससे पहले अप्रैल और जुलाई में भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बता दें कि उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है। 20 अक्टूबर 1991 को यहां आए भूकंप में आठ सौ से अधिक लोग मारे गए थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की समीक्षा बैठक आयोजित
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
