उत्तराखंड
देहरादून: भिक्षावृत्ति व कूड़ा बीनने में लिप्त 30 बच्चों व महिलाओं को रेस्क्यू…
देहरादून: जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य विभागों के सहयोग से भिक्षावृत्ति व कूड़ा बीनने में लिप्त बच्चों के पुनर्वास के लिए रेस्क्यू अभियान आईएसबीटी व शिमला बायपास चौक ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में चलाया गया। रेस्क्यू अभियान में कुल 30 बच्चो/महिलाओं को रेस्क्यू किया गया जिसमें 5 महिलाए, 15 बालक व 10 बालिकाएं है। जिनका संबंधित थाने में जीडी दर्ज व मेडिकल कराया गया। उसके उपरांत बाल कल्याण समिति के समुख प्रस्तुत किया गया।
बाल कल्याण समिति के आदेश से रेस्क्यू किए गए बच्चों को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित खुला आश्रय गृह सरफीना ट्रस्ट व समर्पण सोसाइटी में प्रवेश दिया गया। बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देशों पर शहर में जिला प्रोबेशन अधिकारी और अन्य विभागों के द्वारा ऐसे बच्चों की तलाशी की जा रही है। बच्चों द्वारा भीख मांगना पूरे समाज के लिए शर्मनाक और चिंता का विषय है। समय रहते हम जागरूक नहीं हुए तो आने वाले वक्त में इससे जुड़े आंकड़े और भी भयावह होंगे और इन बच्चों की स्थिति बदतर होती चली जाएगी।
रेस्क्यू अभियान में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, रश्मि बिष्ट , संपूर्णा भट्ट, आशा कंडारी, अखिलेश, प्रवीण चौहान अनिता, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से रचना, देवेंद्र, श्रम विभाग से अश्वनी, मैक संस्था से जहांगीर आलम, बचपन बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल, समर्पण सोसाइटी से शिवांगी, सरफिना ट्रस्ट से किशोर, हीना आशरा ट्रस्ट से मोबीन, चाइल्ड लाइन से जसवीर प्रतिनिधि उपस्थित थे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केस बढने का इंतजार न करें विभाग, लार्वी साईडिल का छिड़काव, सर्विलांस कार्य आज से ही करें शुरूः डीएम
दून की धड़कन ‘घंटाघर‘ अब दिखेगा और भव्य-दिव्य
22 अप्रैल को शहर में झांकी निकाल कर होगी हनुमान ध्वज पताका की स्थापना…
श्रीनगर औऱ देहरादून में स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित…
20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन में बागेश्वर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर…
