उत्तराखंड
Big News: उत्तराखंड कैबिनेट की पहली बैठक शुरू, इस फैसले पर लगी मुहर तो देशभर में मचेगा हड़कंप…
देहरादूनः उत्तराखंड में सीएम धामी की नई कैबिनेट देहरादून सचिवालय पहुंच चुकी है। सचिवालय में धामी कैबिनेट की पहली बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जिसमें से एक यूनिफॉर्म सिविल कोड सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। अपनी घोषणा के अनुसार अगर सीएम धामी इस फैसले पर मुहर लगाते है तो वह ऐसा करने वाले सीएम तो बन ही जाएगे, बल्कि देशभर की राजनीति में भूचाल भी ले आएंगे। इसके साथ ही बैठक में नई विधानसभा के पहले सत्र के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा हो सकती है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड का प्रस्ताव लाया जा सकता है। बैठक में इसे लेकर हाईपावर कमेटी बनाए जाने की कवायद भी की जा सकती है। बता दें कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है सभी धर्मों के लिए एक ही कानून। इसके जरिए हर धर्म के लोगों को एक समान कानून की परिधि में लाया जाएगा। शादी, तलाक, संपत्ति और गोद लेने समेत तमाम विषय इसमें शामिल होंगे। भले ही कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा समझें और सियासी मोड़ दें, लेकिन तमाम हाई कोर्ट (खासकर दिल्ली हाई कोर्ट) से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक यूनिफॉर्म सिविल कोड को देश में लागू करने के पक्ष में हैं। सुप्रीम कोर्ट मौजूदा केंद्र सरकार से इस संबंध में अब तक की गई कोशिशों के बारे में पूछ चुका है, जिसमें केंद्र सरकार ने कहा है कि भारतीय विधि आयोग से राय मांगी गई है।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा हुई थी और उसके बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए धामी ने कहा भी था कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू किया जाना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शुमार होगा। बतौर मुख्यमंत्री उनके ओर से ‘उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता लागू करने की पहल समूचे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। उनकी कोशिश अगर कामयाब होती है तो निश्चित रूप से पूरे देश के लिए ये मील का पत्थर साबित होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें