उत्तराखंड
केदारनाथ में 22 दिन में पहुंचे 5 लाख भक्त
उत्तराखंड के चारों धामों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। केदारनाथ बदरीनाथ, यमुनोत्री गंगोत्री समेत चारों धामों में से सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम में भक्तजनों ने अबतक दर्शन किए हैं। केदारनाथ में 22 दिन में पहुंचे 5 लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं। विदित हो कि केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को दर्शनार्थ खोले गए थे। चारधाम पर जाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
विदित हो कि गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट 30 अप्रैल को खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया था। चारों धामों में अबतक 13 लाख से ज्यादा भक्तजनों ने दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में अब इजाफा होने लगा है। सोनप्रयाग और गौरीकुंड में यात्रियों का सैलाब उमड़ रहा है।
22 दिनों की यात्रा में ही 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं। केदारनाथ धाम की यात्रा ने तेजी पकड़ ली है। मई माह खत्म होने को हैं और जून के महीने की शुरुआत में ही यात्रा के और भी रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ धाम की यात्रा बेहतर संचालित हो रही है।
सोनप्रयाग, गौरीकुंड के साथ ही पैदल मार्ग और धाम में यात्री सेवा के लिए सब मुस्तैद हैं। अब तक 5 लाख से अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। जबकि, बदरीनाथ धाम में अबतक साढ़े तीन लाख से अधिक भक्तजन दर्शन कर चुके हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में भी दर्शन करने का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच चुका है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
केदारनाथ में 22 दिन में पहुंचे 5 लाख भक्त
पहले ट्रेविस हेड ने धोया, फिर हेनरिक क्लासेन गरजे, 37 गेंद में जड़ा शतक; बनाया IPL का तीसरा सबसे बड़ा टोटल
तीन दिवसीय भ्रमण पर उत्तरकाशी पहुंचे सेमवाल
नैनीताल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
लगभग 12 लाख की धनराशि से अब तक 38 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित
