उत्तराखंड
श्रीनगर में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन
श्रीनगर गढ़वाल:– वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल की इकाई नेशनल मेडिकोस ऑर्गेनाइज़ेशन (NMO) एवं कान्हा डेंटल क्लिनिक, श्रीनगर गढ़वाल के संयुक्त प्रयास से निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर आंगनवाड़ी केंद्र, भागीरथी पुरम, वार्ड नंबर 19, रामलीला मैदान के पास आयोजित किया गया, जिसमें 150 से अधिक मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया।
इस शिविर में डॉ. विकास पोखरियाल (दंत रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दीं, वहीं शिविर का समन्वयन डॉ. अमन भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री संजय घिल्डियाल एवं एमबीबीएस छात्र – कार्तिक, स्वेतांक, सचिन, वेदांश, ललित, शुभम, प्रत्याक्ष, उत्कर्ष ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। शिविर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने में श्री नरीलाल निर्वेद का विशेष योगदान रहा।
शिविर में दंत रोगों की जांच, परामर्श, उपचार एवं आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। स्थानीय जनता ने इस पहल की सराहना की और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस सफल आयोजन के माध्यम से समाज में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा एवं जनजागरूकता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
हर्षिल घाटी का झाला गाँव – स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सुधार का नया मॉडल”
धामी ने क्रिएटर्स को दिया संदेश – “सकारात्मक कंटेंट से बदलेगा प्रदेश का भविष्य”
राहत: DG सूचना की पहल से 15 दिवंगत पत्रकार परिवारों को मिली बड़ी राहत…
सचिवालय में बड़े पैमाने पर कर्मियो की जिम्मेदारी बदली
आदि गौरव महोत्सव जनजातीय समाज की गौरवशाली परंपराओं का उत्सव: मुख्यमंत्री
















Subscribe Our channel
