उत्तराखंड
चाका क्वीली मे निशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित, 165 लोगों की जांच
गजा टिहरी गढ़वाल: विकास खंड फकोट के चाका क्वीली मे हंश फाउंडेशन अस्पताल सतपुली पौड़ी के द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, इसमे नेत्र जाँच के साथ साथ व्लड प्रेशर, शूगर एवं सामान्य जांच भी की गई, एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 165 लोगों ने नेत्र व स्वास्थ्य जांच कराई, शिविर में डा. स्कंद मंमगाई, डा. भूपेंद्र सिंह, फार्मसिष्ट विवेक कुमार, कैंप कोआर्डिनेटर संतोष कुमार, स्टाफ सहयोगी रविंद्र ने बताया कि 26 लोगों को नेत्र आप्रेशन के लिए पाया गया है जिनको आगामी 31 मार्च को हंश फाउंडेशन सतपुली के वाहन से ले जाया जायेगा तथा आप्रेशन कराने के बाद वापस चाका क्वीली मे लाया जाना है।
यह सभी सेवायें निशुल्क हैं। शिविर में 135 लोगों को दवाई व चश्मा वितरण किया गया है। लोगों को नेत्र रोग व अन्य स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी भी दी गई है। इस अवसर पर शिविर में सहयोग हेतु अनिल कुमार प्रशासक लवा, भाजपा नेता गिरीश बंठवाण, व्यापार सभा अध्यक्ष जीतराम उनियाल, मंत्री शेर सिंह पयाल, दिनेश उनियाल, आशीष , मोर सिंह, पर्यावरण मित्र गोपाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज की उच्च हिमालयी चिकित्सा सेवा का फ्लैग ऑफ किया
प्रशासन के वर्कस्टाईल को हल्के में लेना अब पड़ रहा मंहगा, 3 माह के लिए कार्य अनुमति सस्पेंड
कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रतिभाग किया
हल्द्वानी में 2 कारों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, 1 की मौत-5 गंभीर घायल
मुख्यमंत्री धामी से जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने मुलाक़ात की
