उत्तराखंड
Ghansali update: असाहय परिवारो का सहारा बनी ब्लॉक प्रमुख वसुमती घणाता
देश की भाषा में उत्तराखंड की धड़कन
UT- आज दिनांक 17/04/2020 को माननीय प्रमुख भिलंगना श्रीमती वसुमती घणाता जी अध्यक्षता आज पुनः गरीब व असाहय परिवारो को घर घर जाकर राहत सामग्री प्रदान की गयी ।
https://vol.belonnanotservice.ga/export/2020/04/17/corona-live-update-uttarakhand-40-case-positive-uttarakhand-today
6 राहत किट शाखा प्रबंधक श्री अमित नेगी भारतीय स्टेट बैंक अखोडी गोदाधार द्वारा ।
जिसमेें 10 राहत किट द्वारा माननीय प्रमुख भिलंगना श्रीमती वसुमती घणाता जी द्वारा ।
5 श्री भगवान सिह राणा प्रधानाध्यापक रा0 प्रा0 विद्यालय ढुंग बजियाल गांव ( 5 राहत किट पूर्व में )
5 राहत किट डॉ0 भट्ट मेडिकल स्टोर गोदाधार द्वारा ।
5 राहत किट श्रीमती कुसुमलता कलूड़ा प्रधानाध्यापक रा0 का0 उ0 मा0 विद्यालय अखोड़ी द्वारा ।
5 राहत किट श्री अनुशूया प्रसाद रतूड़ी सहायक अध्यापक प्रा0 वि0 चौंरा द्वारा ।
1 राहत किट श्री मनोज राणा फार्मासिस्ट ऐलोपेथिक चिकित्सक अखोड़ी द्वारा ।
जिन गांव मे दी गयी
अखोड़ी , करखेड़ी , चौंरा , ढुंग , बजियाल गांव , दुबड़ी , पाख , दोणी वल्ली , दोणी पल्ली
इस राहत सामग्री वितरण करने के लिए सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिनमें भारतीय स्टेट बैंक अखोड़ी गोदाधार शाखा प्रबंधक श्री अमित नेगी ।
प्रधान ग्राम सभा दुबड़ी श्री शिव सिंह चमियाल , प्रधान ढुंग श्रीमती विनीता देवी , प्रधान पाख श्री भरत सिह बिष्ट , प्रधान ग्राम सभा दोणी वल्ली दोणी पल्ली , श्री सुनील त्रिपाठी , श्री कर्ण सिह घणाता , श्री प्रदीप सिह मेहरा , श्री जितेन्द्र राणा जित्ती , श्री गौतम नेगी , श्री अनुसोया प्रसाद नोटियाल , श्री अर्जुन घणाता ।
व सभी दान दाताओं सामाजिक कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जो आपके द्वारा गरीब व असाहय परिवारो को राहत सामग्री उपलब्ध हो रही है ।
व साथ ही आप सभी से अनुरोध है जो भी व्यक्ति गरीब व असाहय परिवारो को राहत सामग्री प्रदान करना चाहते है तो आप श्री कर्ण सिह घणाता जी से संपर्क कर सकते है ।
संपर्क सूत्र 9756365096
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें