उत्तराखंड
सुनहरा मौका: उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, वायुसेना में भर्ती होने का शानदार मौका। जल्द करें आवेदन…
देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के लिए भारतीय वायुसेना से अच्छी खबर आ रही है। अगर आप वायुसेना में भर्ती होने का सपना देख हैं तो वक्त आ गया है। भारतीय वायुसेना प्रदेश के युवाओं को देश सेवा करने का मौका दे रही है।
भारतीय वायुसेना उत्तराखंड के युवाओं के लिए जल्द भर्ती का आयोजन करने जा रही है। यह भर्ती अभियान सिर्फ उत्तराखंड राज्य के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है। उत्तराखंड के लिए यह विशेष भर्ती भारतीय वायुसेना अपने भर्ती कैंप ‘रेस कोर्स कैंप’ नई दिल्ली में आयोजित कर रही है।
उत्तराखंड के युवा दिल्ली में आयोजित भर्ती कैंप में सम्मिलित होकर देश सेवा के अभियान से जुड़ सकते हैं। इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए अभ्यार्थियों को भारतीय वायु सेना की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
इस भर्ती का आयोजन दिसंबर माह में होना है जो नई दिल्ली स्थित रेस कोर्स परिसर में आयोजन की जायेगी। आवेदन करने के वाले इच्छुक अभ्यार्थियों को वायुसेना की वेबसाइट www.airmenselection.cdac.in पर सम्पूर्ण जानकारी देख व पढ़ सकते हैं।
इस भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 27 नवम्बर व 28 नवम्बर को ही अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। जबकि 4 से 7 दिसम्बर के मध्य प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। टेस्टिंग ड्राइव का आयोजन 10 से 18 दिसम्बर को किया जाना है।
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए भर्ती में शामिल होने वाले सभी अभ्यार्थियों को कोविड 19 संबंधी सभी मानकों एवं प्रावधानों का पूर्णतः पालन करना होगा। ऐसे में वायुसेना भर्ती में जाने के इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपना आवेदन भर सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की समीक्षा बैठक आयोजित
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
