उत्तराखंड
Good News: ढाई घंटे में देहरादून से पहुंच सकेंगे दिल्ली, कॉरिडोर का 70 प्रतिशत काम पूरा, जानें खासियत…
देहरादून: अब देहरादून से दिल्ली का सफर आसान होने वाला है। महज ढाई घंटे में दून से दिल्ली में पहुँचा जा सकेगा। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का 70 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। दिल्ली से देहरादून तक बन रहे इस कॉरिडोर पर सभी पिलर खड़े कर दिए गए हैं। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही लोगों को काफी राहत मिलेगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार यह कॉरिडोर दिल्ली के अक्षरधाम से होते हुए उत्तर प्रदेश के बागपत-बड़ौत-शामली-मेरठ से होते हुए देहरादून को जोड़ेगा। जिसके तहत हाईवे को तैयार किया जा रहा है। दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में 340 मीटर लंबी टनल भी बनेगी। देहरादून के डाट काली मंदिर से बनने वाली इस टनल से वन्य जीवों के इलाके में विचरण को स्वतंत्र किया जाएगा। देहरादून के डाट काली मंदिर तक पिलर के खड़े होने का काम अंतिम चरण में है।
बताया जा रहा है कि इस पूरे मार्ग में 550 गाटर बने हैं और छोटे-बड़े 17 पुल भी बनाए जा रहे हैं। इस कॉरिडोर मेंराजाजी नेशनल पार्क के बीच से होकर गुजर रहे 12 किलोमीटर के मार्ग में एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। जिससे वनों और वन्यजीवों का संरक्षण मिलेगा। साथ ही 12 किलोमीटर की यात्रा में जंगल के खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे। जिस तेजी से प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है उससे उम्मीद है कि सड़क और एलिवेटर रोड का काम फरवरी 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि सरकार का दावा है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद दिल्ली और देहरादून की दूरी काफी कम हो जाएगी। तीन घंटे से कम समय में आप दिल्ली से दून का सफर कर सकेंगे। जबकि अभी दिल्ली से देहरादून पहुंचने में करीब 6 घंटे का समय लगता है, जो कॉरिडोर बनने के बाद महज 2.50 घंटे का हो जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
