उत्तराखंड
कांवड़ मेले के बीच हरिद्वार पुलिस को दोहरी सफलता लगी हाथ, चोरी की 12 बाइक बरामद
कांवड़ मेले के बीच हरिद्वार पुलिस को दोहरी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को हरिद्वार पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचते हुए चोरी की 12 बाइक बरामद की हैं। बता दें कि वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व वाहनों की बरामदगी के लिए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। पुलिस की कार्यवाही अभी भी जारी है।
बता दें कि पुलिस ने एक अन्य मामले में कार चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह ब्रेज़्जा कार चोरी मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार हुआ है। इसमें घटना में प्रयुक्त कार को पुलिस में कब्जे में लिया है जबकि अन्य साथियों की गिरफ्तारी व चोरी की कार ब्रेज़्जा की बरामदगी हेतु प्रयास जारी है।
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा को देखते हुए सतर्कता को बढ़ाया गया है। नारसन बॉर्डर पर आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी दोपहिया वाहन के बिना साइलेंसर मिलने पर सम्बन्धित वाहन के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही कर चालकों को यातायात और अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
