हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड में 100 कमरों वाले लग्जरी भागीरथी होटल का उद्घाटन, जानिए खासियत…
देहरादूनः उत्तरप्रदेश के सीएम योगी इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर है। इस दौरान वह देवभूमि को सौगात देने जा रहे है। सीएम योगी आज बृहस्पतिवार को अलकनंदा घाट के किनारे बने यूपी पर्यटन विभाग के नए होटल भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण कर रहे है। साथ ही वह यूपी पर्यटन के अलकनंदा होटल को उत्तराखंड सरकार को विधवत तरीके से सौपेंगे। हरिद्वार में यूपी के जिस लग्जरी होटल भागीरथी का आज लोकार्पण हो रहा है वो बहुत खास है। यहां आपको काफी कुछ सुविधाएं मिलेगी। आइये जानते है इसकी खासियत
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार होटल भागीरथी आवास में 100 कमरे हैं। इनमें 88 कमरे डीलक्स और 12 कमरे सुइट वीआईपी रूम हैं। इसी के साथ पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 Lift, रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है। इसमें एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों की गैदरिंग कैपेसिटी और दूसरे बैंक्वेट हॉल में डेढ़ सौ लोगों की गैदरिंग की कैपेसिटी है। होटल भागीरथी से गंगा दर्शन भी होंगे। क्योंकि होटल के पास ही गंगा नदी है, जिसके दर्शन आप अपने कमरे से ही कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अलकनंदा होटल को उत्तराखंड सरकार को सौंपा गया है और उसी आवास के बगल में भागीरथी पर्यटक आवास बनाया गया है। यूपी राजकीय निर्माण निगम द्वारा महज ढाई साल में ही ‘भागीरथी’ होटल का निर्माण किया गया है। ‘भागीरथी’ को उत्तराखंड की प्राचीन संस्कृति का लुक दिया गया है। भागीरथी पर्यटक आवास में लगी पेंटिंग्स में हिंदू धर्म की संस्कृति को दर्शाया गया है। होटल के साथ ही एक छोटा सा मंदिर भी बनाया गया है। इन पेंटिंग्स को ललित कला अकादमी से खरीदा गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
BREAKING: पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपये का नया सिक्का, जानिए क्या है इसकी खासियत…
Uttarakhand News: सीएम धामी ने यहां सुना PM मोदी के मन की बात का 101वां एपिसोड, कही ये बात…
उत्तराखंड में MBBS के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, ऐसा करने पर जमा करने होगें दो करोड़ रुपए…
Uttarakhand News: जागेश्वर व बद्रीनाथ धाम पंहुचे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, दिखा अलग अंदाज…
UK DElEd Answer Key 2023: डीएलएड प्रवेश परीक्षा की आसंर की जारी, ऐसे करें चेक…
