हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां दर्दनाक हादसा, पुल से नीचे गिरी बाइक, दो युवक थे सवार…
हरिद्वार: उत्तराखंड हादसो का राज्य बनता जा रहा है। हर दिन सड़क हादसों की खबर आ रही है। ताजा मामला हरिद्वार से सामने आ रहा है। यहां ज्वालापुर ऊंचा पुल से एक बाइक अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार की ओर से सेडिली की ओर जा रही बाइक अनियंत्रित होकर कन्या गुरुकुल के पास से गुजरने वाले पुल से नीचे जा गिरे। इस दौरान बाइक चला रहा एक युवक सीधे सड़क पर आ गिरा, जबकि उसके पीछे बैठा युवक साइड में गिरा। बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। गनीमत रही कि बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना हुआ था। दोनों युवक दिल्ली के बताए जा रहे हैं। दोनों दिल्ली से हरिद्वार घूमने आए थे और बीते देर रात को वह बाइक से दिल्ली वापस लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि दोनों दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों की पहचान रोहित व धीरज के रूप में हुई है। दोनों ही नशे में थे। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। साथ ही परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने बाइक को कोतवाली भिजवा दिया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य के बीच परिसम्पति मामलों की समीक्षा की
भारतीय छात्रों के लिए बेहतरीन विकल्प बन रहा है फिलीपींस
बागेश्वर ट्वेंटी पॉइंट कार्यक्रम में अव्वल, सामाजिक योजनाओं में उत्कृष्ट कार्यों की मिली पहचान
जिला प्रशासन की संजीवनी से नये स्वरूप में लौटा मायाकुंड सामुदायिक केन्द्र; स्वतः संचालन शुरू
मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड कैंपा शासी निकाय की बैठक हुई
