हरिद्वार
अलर्ट: श्रीनगर आतंकी हमले के बाद कुंभनगरी में भी अलर्ट, जानिए क्यों…
हरिद्वार: श्रीनगर में हुए आतंकी हमले के बाद हरिद्वार जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। कुंभनगरी हरिद्वार में चेकिंग अभियान भी चलाया गया। हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों व कुंभ मेला क्षेत्र में चेकिंग की गई। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। शुक्रवार को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले के बाद हरिद्वार जिला पुलिस अलर्ट हो गई। हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी ने चेकिंग अभियान चलाया। यहां पर लोगों के बैगों की तलाशी ली गई। इसके साथ ही घाटों पर जाकर जो सामान रखा था उसके बारे में पूछताछ की गई। वहीं रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग की। इसके अलावा डॉग स्क्वायड ने भी प्लेटफार्मों पर चेकिंग की। वहीं थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में आने वाले होटलों, लॉज व धर्मशालाओं में चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने बताया कि कुंभ को लेकर पुलिस रोजाना चेकिंग अभियान चला रही है। इसके साथ ही संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर जिले के बागत बारजुल्ला में आतंकवादियों ने कल अंधाधुंध गोलियां चलाईं। आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद देशभर की सुरक्षा एजेसियां अलर्ट पर हैं। इस आतंकी हमले के बाद हरिद्वार जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। हरिद्वार में इस वक्त महाकुंभ चल रहा है। धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग हरिद्वार पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं। हमले के बाद स्थानीय पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एक संदिग्ध भी पकड़ा गया है। कुंभ मेले के मद्देनजर क्षेत्र में आने वाले हर संदिग्ध पर पुलिस नजर रख रही है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विभागों को बजट प्रावधान के अनुरूप राजस्व बढ़ाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने की वन एवं ऊर्जा विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा
चंबा-डोबरा चांठी मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने से दो शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट खेलकर शुभारंभ किया
