हरिद्वार
Big Breaking: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, बस से टकराकर फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ नीचे गिरी कार…
उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर हरिद्वार से आ रही है। यहां बहादराबाद थाना क्षेत्र (Road accident in Bahadarabad police station area) में शुक्रवार सुबह एक कार फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ नीचे जा गिरी। कार में दो लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर पुहंची पुलिस ने रेक्स्यू कर कार सवार दंपति को बाहर निकाला। इतनी ऊंचाई से गिरने के बावजूद दंपति सकुशल है। जिसे लोग चमत्कार मान रहे है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा आज सुबह करीब 11 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि नोएडा से अपनी कार में एक दंपति हरिद्वार आ रहे थे। उनकी कार पतंजलि योगपीठ के सामने स्थित फ्लाईओवर पर ही पहुंची थी कि पीछे से तेज गति से आती बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक कार को नियंत्रित नहीं कर पाया। जिससे कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे सूखी नदी में जा गिरी। कार के नीचे गिरते ही फ्लाईओवर और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि कार फ्लाईओवर से करीब 30 फीट नीचे गिरी। ये तो गनिमत रही की नदी सुखी दी। यदि नदी में पानी चल रहा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। 108 के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को कार से सकुशल बाहर निकाला। दंपति के सुरक्षित बच जाने से लोग चकित हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
