हरिद्वार
Uttarakhand News: शराब कांड में सीएम धामी ने दिए ये निर्देश, DGP ने किया इन्हें सस्पेंड…
Uttarakhand News: धर्मनगरी हरिद्वार में जहां कच्ची शराब शनिवार को कई घरों के लिए काल बन गई। बताया जा रहा है कि कच्ची शराब की वजह से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिनका हॉस्पिटल में इलाज चल रही है। मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी के निर्देश के बाद एसओ को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं मामले में सीएम धामी ने कहा कि पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार के फूलगढ़ में आज कच्ची शराब पीने कई लोगों की मौत हो गई है तो वहीं कई लोगों का उपचार चल रहा है। फूलगढ़ शराब कांड की गूंज देहरादून तक हुई। मामले में जांच की जा रही है। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने एसओ पथरी रविंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, इस मामले की जांच को लेकर एसआईटी गठित करने की कवायद शुरू कर दी गई है।
आबकारी महकमे के लक्सर सर्किल पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों के परिजनों का आरोप है कि पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा जहरीली शराब बांटी जा रही है, जिसे पीने के बाद चार लोगों की मौत हो गई। शराब का सैंपल लिया जा रहा है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये जहरीली शराब किसके द्वारा बांटी गई है। पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें