हरिद्वार
Uttarakhand News: देवभूमि से गृहमंत्री अमित शाह का दहाड़, छात्र-छात्राओं से कही ये बात…
Uttarakhand News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर है। गुरुवार को वह हरिद्वार में तीन कार्यक्रमों में शामिल हुए। कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कई बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा अगली रामनवमी पर भगवान श्री राम अयोध्या में भव्य राम मंदिर में विराजमान होंगे। वहीं इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के 113वें दीक्षांत समारोह में भी हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि दीक्षांत समारोह में शामिल होते हुए उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही देश की जनता को रामनवमी की शुभकामनाएं दी। अमित शाह ने कहा- ‘मैं देश की जनता और आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि अगली रामनवमी पर प्रभु श्री राम अपने भव्यमंदिर के अंदर अयोध्या में विराजमान होंगे। आज आप सभी दीक्षित होकर एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं तो मैं आप सभी को बधाई देता हूं।’
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। ऋषिकुल मैदान हरिद्वार से प्रदेशभर की 670 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण के कार्य का उन्होंने शुभारंभ किया। इस योजना के शुरू होने से प्रदेशभर के किसानों को समितियों के माध्यम से एक ही छत के नीचे विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने आगे कहा कि सहकारिता मंत्रालय के आग्रह पर सुप्रीम कोर्ट ने सहारा ग्रुप की 4 सहकारी समितियों में निवेश करने वाले 10 करोड़ निवेशकों को उनकी राशि वापस देने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें