हरिद्वार
Uttarakhand News: उत्तराखंड में यहां चुनाव की अधिसूचना जारी, आचार संहिता लागू…
Uttarakhand News: उत्तराखंड में लंबे समय के बाद हरिद्वार पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही हरिद्वार में नगरीय क्षेत्र को छोड़ शेष जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। बताया जा रहा है कि 26 को मतदान और 28 सितंबर को मतगणना होगी।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Chunav 2022) के अंतर्गत ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार चुनाव के लिए नामंकन प्रक्रिया छह सितंबर से आठ सिंतबर तक चलेगी।
यह होगा चुनाव कार्यक्रम
छह से आठ सितंबर तक नामांकन दाखिल
नामांकन की जांच नौ से 11 सितंबर तक
नाम वापसी 12 सितंबर
चुनाव चिन्ह आवंटन 13 सितंंबर
मतगणना 28 सितंंबर
इन पदों पर होंगे चुनाव
ग्राम प्रधान :318
जिला पंचायत सदस्य :44
बीडीसी सदस्य :221
ब्लाक प्रमुख :6
गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार के लिए चुनाव कार्यक्रम तय करते हुए, सरकार के पास सहमति के लिए भेजा था। जिस पर अब सरकार ने सहमति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री से अनुमोदन मिलने के बाद तय कार्यक्रम के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने विधिवत अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके बाद आचार संहिता लागू हो गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की समीक्षा बैठक आयोजित
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
