हरिद्वार
Uttarakhand News: सर्विस पर दी सब इंस्पेक्टर की कार के उड़े परखच्चे, मामला जान हर कोई है हैरान…
उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर की कार दुर्घटना का ऐसा मामला सामने आया है जिससे हर कोई हैरान है। मामले में हुंडई शोरूम के जीएम सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सब इंसपेक्टर ने कार हुंडई शोरूम में सर्विस को दी थी। लेकिन यहां उनकी कार के परखच्चे उड़ रखे थे। जो ठीक होने की हालत में भी नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार भगवानपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रवीण बिष्ट की है। बताया जा रहा है कि उन्होंने 16 जनवरी की सुबह अपनी कार को रानीपुर झाल स्थित हुंडई शोरूम में सर्विस के लिए दी थी। 18 जनवरी को अपनी कार शोरूम में लेने पहुंचे तो पहले शोरूम के जीएम एवं कर्मचारी ने कार देने में हीला हवाली की गई। लेकिन जब उन्होंने अपनी कार लेने के लिए दबाव बनाया तो कार देखकर वह दंग रह गए। कार पूरी तरह टूटी हुई थी।
बताया जा रहा है कि मामले में कोई सही जानकारी नहीं दे रहा है। कार का ऐसा हाल कैसे हुआ इस पर कंपनी के कर्मी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे। लेकिन कार टूटने की सही वजह नहीं बताई। पुलिस ने हुंडई शोरूम के जीएम पुनिया और हरीश सुरी निवासी हुंडई शोरूम रानीपुर झाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। वहीं सब इंस्पेक्टर अपनी कार को पहले की स्थिति में वापस करने पर अडिग हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के दृष्टिगत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
मरीज को रेस्क्यू करने पहुंचे संजीवनी हेली एंबुलेंस की आपातकाल लैंडिंग
उत्तराखंड के हजारों युवाओं के लिए खुशखबरी! तीन हजार पदों के लिए UKSSSC कराएगा 13 परीक्षाएं
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक स्वाति एस. भदौरिया ने किया हरिद्वार में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
परेड ग्राउण्ड सरकारी स्कूल, भवन पर मरम्मत कार्य शुरू
