उत्तराखंड
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त
पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रलिया पर शानदार जीत दर्ज की है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से धोया है इसके साथ ही 5 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना दी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट सिर्फ 4 दिन चला।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन वो सिर्फ 238 रन ही बना सके टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने दूसरी पारी में बेहतरीन शतक लगाए, जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मैच में सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए। कप्तान बुमराह को मैन ऑफ़ दी मैच चुना गया।
बता दें कि चार साल पहले गाबा का घमंड तोड़ने के बाद टीम इंडिया ने अब एक पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के अभिमान को चकनाचूर कर दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 दिन के अंदर ही 295 रन के रिकॉर्ड अंतर से हरा दिया। भारत की SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में यह सबसे बड़ी जीत है, वहीं विदेशी जमीन पर भारत की ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत ने वेस्टइंडीज के नॉर्थ साउंड में 318 रन और श्रीलंका के गॉल में 304 रन से भी जीत दर्ज की।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित
