उत्तराखंड
वानखेड़े टेस्ट में भारत को लगा पांचवा झटका, पंत 60 रन बनाकर आउट…
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेल के दूसरे दिन भारत का पहला विकेट ऋषभ पंत के रूप में गिरा है। पंत 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ईश सोढ़ी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। पहले दिन मैच खत्म होने तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 86 रन था, शुभमन गिल 31 रन बनाकर जबकि पंत एक रन बनाकर खेल रहे थे। आज दूसरे दिन पंत ने जोरदार बेटिंग का नमूना पेश करते हुए गिल के साथ अच्छी साझेदारी निभाई और सिर्फ 36 गेंदों में ही फिफ्टी ठोक डाली।
वहीं, दूसरे छोर को संभालते हुए शुभमन गिल ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। पंत के आउट होने के बाद गिल का साथ निभाने मैदान में रविंद्र जडेजा आये हैं जो 10 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शुभमन गिल 69 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर फिलहाल पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन है। फिलहाल भारत न्यूजीलैंड से 41 रन पीछे है। भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश रहेगी कि सबसे पहले न्यूजीलैंड की बढ़त को खत्म किया जाय और फिर पहली पारी में यहां से कम से कम 100 रनों की बढ़त हासिल की जाय।
बता दें कि पहले दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। पहले दिन न्यूजीलैंड की पारी 235 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर के खाते में 4 विकेट आए जबकि आकाशदीप ने 1 विकेट लिए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी महासम्मेलन में उत्तराखंड के देवव्रत पुरी गोस्वामी को सम्मानित किया गया
मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर, श्रीनगर में आयोजित छात्रसंघ शुभारंभ समारोह में प्रतिभाग किया
सनफॉक्स ने मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में पहला मरीज अनुभव केंद्र (Patient Experience Center) शुरू किया
घुसपैठियों को फर्जी प्रमाण पत्र बनाने में सहायता करने वाले लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी
आईएसबीटी चौक से आउटफॉल तक ड्रेनेज सिस्टम और नाले की सफाई कार्य युद्धस्तर पर जारी
