उत्तराखंड
कोटेश्वर महादेव मंदिर गुफा तक पहुंचा अलकनंदा का जलस्तर, ऐसे हुआ जलाभिषेक
पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार को रुद्रप्रयाग में अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर सहित गुफा के अंदर भी पानी गया। जिस कारण आज गुफा के अंदर पानी नहीं चढ़ाया जा सका, जानकारी के अनुसार, नदी का जल स्तर बढ़ने के कारण पानी गुफा के अंदर तक पहुँचने पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस, एसडीआरएफ, जल पुलिस तैनात की गई थी।
सुरक्षा दलों द्वारा कोटेश्वर धाम में जल चढ़ाने पहुंचे रहे श्रद्धालुओं को चैन लगाकर नदी की ओर जाने से प्रतिबन्धित किया गया। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने ऊपर मंदिर में ही जलाभिषेक कर सुख शांति की प्रार्थना की। बता दें कि जिले में देर रात से हुई मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह सड़कें एंव पैदल मार्गों पर मलबा आ गया। जिसके कारण शिव भक्तों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हालांकि अन्य दिनों की तरह भीड़ कम रही, बता दें कि रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते कई जगह सड़कें टूटी हुई हैं, वहीं, जिला प्रशासन लगातार सड़कों को खोलने के प्रयास में जुटा हुआ है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड
रेल परियोजना के श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित
देहरादून: नगर में संचालित सभी मीट शॉप का होगा सर्वे, प्रवर्तन की गई समिति गठित
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त अंतिम गांव बटोली दौरे पर प्रथम पंक्ति में पहुचें डीएम
