उत्तराखंड
Job Alert: बेरोजगारों कर लो तैयारी, खुलने वाली हैं नौकरियां…

Job Alert: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है ।उत्तराखंड के कई विभागों में रिक्त पड़ी भर्तियों को सरकार अब भरने जा रही है।इन विभागों ने भर्तियों के प्रस्ताव (अधियाचन) संबंधित भर्ती संस्थाओं को भेज दिए हैं, जिनका अध्ययन किया जा रहा है।
अधियाचन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि कई विभागों में रिक्त पड़ी पदों को जल्द भरने की कार्रवाई शुरू हो सकती है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अलग-अलग विभागों के 650 से अधिक पदों पर भर्तियां शुरू करने जा रहा है। आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें अपर निजी सचिव सचिवालय प्रशासन के 88 पद, पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार के तीन पद, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 11 पद, आयोग, शासन व परिषद में सहायक समीक्षा अधिकारी के करीब 120 पदों के अधियाचन प्राप्त हो चुके हैं।
पॉलिटेक्निक प्रवक्ता के 398 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव पहले ही मिल चुका है, जिसमें अब 39 पद और बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रस्तावों का अध्ययन किया जा रहा है। जल्द ही भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक प्रवक्ता पदों के लिए भर्ती का सिलेबस तैयार किया जा रहा है।अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत 1500 से ज्यादा पदों पर भर्तियां।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में 1500 से अधिक पदों पर भर्तियां शुरू की जा रही हैं। इन सभी पदों के भर्तियों के अधियाचन आयोग को मिल चुके हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वन निगम में स्केलर के 200 पद, विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, वरिष्ठ सहायक सहित अलग-अलग करीब 1500 पदों के भर्ती के प्रस्ताव उन्हें मिले हैं। इन सभी का अध्ययन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगस्त के महीने में भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे।
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (यूएमएसएसबी) की ओर से भी ज्यादातर भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए जा चुके हैं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीएस रावत ने बताया कि श्रम विभाग के अंतर्गत ईएसआई में चिकित्सकों के 35 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव मिल चुका है, जिसके हिसाब से जल्द ही भर्तियां निकाली जाएंगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Uttarakhand News: राष्ट्रीय सांस्कृतिक उत्सव-2023 आयोजित, CM धामी ने की शिरकत, कही ये बात…
Uttarakhand News: शासन ने जारी किए तीन अवकाश के आदेश, इन अवसरों पर रहेगी छुट्टी…
BREAKING: युवाओं के लिए बड़ी खबर, UKPSC ने जारी किए दो भर्ती परीक्षाओं के एडमिट कार्ड, करें डाउनलोड…
Good News: सीएम धामी ने इन्हें दी सौगात, मजदूरी बढ़ाने के साथ-साथ लिए ये बड़े फैसले, मिलेगी ये सुविधाएं…
BREAKING: अभी-अभी उत्तराखंड सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग…
