उत्तराखंड
नाराजगी: मुख्यमंत्री से मुलाकात तो हुई लेकिन अपेक्षा के अनुरूप नहीं, संतुष्ट नहीं दिखे डॉ हरक
देहरादून। काबीना मंत्री डॉ हरक की मुलाकात मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से हो तो गई। लेकिन अपेक्षा के अनुरूप नहीं।मुलाकात के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अंतुष्ट दिखे।
कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष पद से बाहर किए जाने के बाद से हरक पार्टी से नाराज चल रहे थे। इस संबंध में वे अपनी नाराजगी भी मीडिया से भी जाहिर कर चुके हैं।
जिसमे उन्होंने कहा उन्होंने कहा है कि वे आगामी विधानसभा 2022 का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने अगला निर्णय मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद ही लेने की बात कही थी। आज मुलाकात हो गई लेकिन डॉ हरक ने कहा कि मुलाकात तो हुई लेकिन अपेक्षा के अनुरुप नहीं रही।
रावत ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने अपनी विभिन्न बातों को रखा और विभिन्न मामलों पर गंभीरता से चर्चा भी की। लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की व्यस्तता के चलते बोर्ड से जुड़े मामलों पर बातें अधूरी रह गयी। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि उनकी तरफ से अभी सभी बातों को नहीं रखा जा सका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के आधार बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के मामले में रोक के आदेश दिए। जिसके बाद बैठक में ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह दूसरे कामों में व्यस्त हो गए।
लिहाजा हरक सिंह बाद में इसपर दोबारा बात करेंगे। हरक सिंह रावत ने कहा कि विभागीय मामलों पर सीएम से बात हुई है। लेकिन समीक्षा बैठक में सीएम को जाना था, इसलिए पूरी बात नहीं हो पाई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
उत्तराखंड में सीएम धामी सरकार के तीन वर्ष पूरे: पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल…
चाका क्वीली मे निशुल्क नेत्र जाँच शिविर आयोजित, 165 लोगों की जांच
#DhamiKe3SaalBemisaal ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, X पर टॉप ट्रेंड बना
परेड ग्राउंड देहरादून में सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित
मुख्यमंत्री धामी ने रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट मैरियट रिजॉर्ट शुभारंभ किया…
