उत्तराखंड
आंदोलन: फिर सड़क पर उतरे पुलिसकर्मियों के परिजन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कर रहे प्रदर्शन…
देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव के मद्देनजर सरकार भले ही रूठो को मनाने में जुटी हो। लेकिन एक बार फिर आंदोलन का दौर शुरु हो गया है। उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के आह्वान पर आज पुलिस कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया। जहां पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से पहले ही प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया। इसी बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। एतियातन मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिटायर्ड पुलिसकर्मियों का कहना है कि शासन और पुलिस मुख्यालय हम लोगों को धोखा दे रहे हैं। जब इन लोगों को कोई काम करना होता है तो बिना कमेटी के कर देते हैं। जो हमारे अधिकार है, उनको नहीं दिया जा रहा है जिस कारण वर्तमान में हमारे जवान आत्महत्या कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी लेने के बाद उनका वाजिब हक नहीं दिया जाएगा तो उनकी मानसिक स्थिति खराब ही होगी। ऐसे में अब हम सरकार से कोई वार्ता नहीं करेंगे और अधिक आक्रोशित प्रदर्शन करने को हम लोग तैयार हैं। गौरतलब है कि पुलिस सिपाहियों के 4600 ग्रेड-पे की मांग काफी समय से लंबित है। सरकार भी इस मसले पर कोई जल्द फैसला ले सकती है। सीएम धामी ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस मुख्यालय में इसके संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि ग्रेड-पे की मांग को लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है। वहीं पुलिकर्मियों के रोके जाने के बाद अब प्रदर्शकारी सड़क पर ही बैठ गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
सीएम धामी ने दलाई लामा जी के 90वें जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम में प्रतिभाग
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि दी
