नैनीताल
हादसाः गहरी खाई में गिरी कार, पूरी रात मदद के लिए तड़पते रहे घायल, दो की मौत, एक गंभीर घायल…
नैनीतालः पहाड़ पर जहां बारिश कहर बरसा रही है। वहीं हादसों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दर्दनाक हादसे की खबर नैनीताल से आ रही है। यहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक महिला गंभीर घायल हो गई है। हादसा देर रात हुआ था लेकिन रात भर घायल तड़पते रहे हादसे का पता नहीं चल सका। यदि हादसे का समय पर पता चल जाता तो शायद मृतकों को बचाया जा सकता था।
बताया जा रहाहै कि हादसा भवाली-ज्योलीकोट रोड पर हुआ है। यहां देर रात कार संख्या डीएल 8 सीएए 2634 भवाली से दिल्ली को जा रही थी। तभी खूपी गेठिया के समीप देर रात दो बजे कार खाई में गिर गई। रात होने के चलते हादसे का पता नहीं चल सका। घायल रात भर इलाज के लिए तड़पते रहे। आज सुबह मॉर्निंग वॉक को निकले बच्चों ने महिला के कराहने की आवाज सुनी। जिसके बाद बच्चों ने गांव में इसकी खबर दी। बच्चों की खबर पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खाई में देखने के बाद लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को सूचना दी। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू शुरू किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला। जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं पुलिस ने शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें