नैनीताल
हादसा: यहां दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिंडत में दो युवकों की मौत, मचा कोहराम
रामनगर: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। रामनगर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
बता दें कि घटना देर की है। देर रात 10 बजे रामनगर के मालधन कुमुगडार निवासी सूरज और मालधन निवासी गणेश ढेला के रास्ते होते हुए अपनी-अपनी बाइक पर रामनगर आ रहे थे. तभी सांवल्दे पुल के पास दोनों की मोटरसाइकिलों आमने-सामने की जोरदार टक्कर गई। ऐसे में घायल दोनों बाइक सवार युवकों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां दोनों युवकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक काफी स्पीड में थे। जिससे दोनों को ही काफी गंभीर चोटें आई हुई थी। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया। स्थानिए लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचना भी दे दी गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की
देहरादून- नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 164.67 करोड़ मंजूर…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदन में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का मुद्दा उठाया
फिट उत्तराखण्ड अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
