नैनीताल
Big Breaking: उत्तराखंड में यहां दर्दनाक हादसे ने छीन ली परिवार की खुशियां, 10 वर्षीय बच्ची की मौत, दादा-भाई घायल…
हल्द्वानी: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार ने दादा संग ख़ुशी ख़ुशी बाजार जा रहे मासूमों को मौत के काल में पहुंचा दिया।10 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। जबकि दादा और भाई ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिंदुखत्ता गांव की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक स्कूटी और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि स्कूटी सवार उसके दादा और भाई घायल हैं। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स।के अनुसार बिंदुखत्ता के खुरियखत्ता नंबर 10 निवासी खड़क सिंह कुलयाल अपनी 10 वर्षीय पोती कनक और उसके छोटे भाई को लेकर स्कूटी से बाजार की ओर जा रहे थे। इस दौरान राजीव नगर के पास स्कूटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई। हादसे में 10 वर्षीय कनक गंभीर रूप से घायल हो गई, उसको तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, ट्रैक्टर की चपेट में आने से खड़क सिंह और उनका पोता भी घायल हुआ है। जिनका उपचार चल रहा है। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। क्षेत्र में मातम पसर गया है। बच्ची की मौत से उसके मां बाप का बुरा हाल है। वहीं हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टर और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक की
देहरादून- नैनीताल में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 164.67 करोड़ मंजूर…
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदन में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का मुद्दा उठाया
फिट उत्तराखण्ड अभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश
पीएम मोदी ने राज्य सरकार को तीन वर्ष के सफल कार्यकाल पर दी बधाई
