नैनीताल
शर्मनाक: घर से भागकर बेटियों ने जंगल में काटी रात, पिता पर उठी दुष्कर्म की बात…

नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से कोटाबाग से करीब 70 किमी दूर अमगढ़ी गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। अमगढ़ी गांव में पांच बहनों ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म क आरोप लगाया है। पीड़िता बेटियों का आरोप है कि उनके पिता शराब पीकर नशे में लंबे समय से उनसे दुष्कर्म करते थे। जिससे वह पांचों परेशान होकर रात को घर से भाग निकलकर जंगल मे पूरी रात बिताने को मजबूर हो गयी। अगले दिन जब स्थानीय लोग जंगल में पहुंचे तो यह मामला उजागर हो गया, वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी से बात की ओर बेटियों के पिता की गन्दी हकरतों की जानकारी दी। महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के हस्तक्षेप के बाद पांचों बहनों को नारी निकेतन भेज दिया। एसओ ने बताया कि लड़कियों ने अपने पिता पर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इनकी तहरीर पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बच्चों को नारी निकेतन भेज दिया गया है। संबंधित पटवारी क्षेत्र को सूचना दे दी गई है। वहीं अमिता लोहनी ने बताया कि मामले की जानकारी के बाद कालाढूंगी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है, मामला राजस्व क्षेत्र का होने से केस राजस्व पुलिस को भेजा जा रहा है। आरोपों की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में पूर्व छात्र रहे आईपीएस सुरजीत सिंह पंवार सम्मानित
थराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी
जिलाधिकारी ने आपदा क्षेत्र थराली का स्थलीय निरीक्षण
रुद्रप्रयाग: रक्तदान और तंबाकू उन्मूलन के प्रति युवाओं की जागरूक भागीदारी
