नैनीताल
खुशखबरी: उत्तराखंड में खुल गया इंटरनेशनल स्टेडियम का स्विमिंग पूल, ऐसे मिलेगी एंट्री, पढ़ें डिटेल्स…

हल्द्वानीः अगर आप तैराकी सिखना चाहते है या स्विमिंग के शौकीन है तो आपके लिए खुशखबरी है। हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में स्विमिंग पूल तैराकी के लिए खोल दिया गया है। यहां केवल 12 साल से ऊपर के बच्चों को एंट्री मिलेगी। आप जिला खेल कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर तैराकी सीखने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ट्रायल के बाद ही मिलेगी एंट्री
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हल्द्वानी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स में स्विमिंग करने से पहले तैराकों को पंजीकरण करना होगा और इसके अलावा उन्हें ट्रायल भी देना होगा। तैराकी के लिए ट्रायल शुरू हो गए हैं। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम चार बजे से ट्रायल होंगे। ट्रायल देने वाले खिलाड़ी अपना आवेदन फार्म दोपहर दो बजे तक हल्द्वानी स्टेडियम में जमा करा सकते हैं। स्विमिंग पूल में तैराकी के ट्रायल के बाद ही एंट्री मिलेगी।
फॉर्म की कीमत 10 रुपये
हल्द्वानी में जिला खेल कार्यालय ट्रायल लेने की जिम्मेदारी निभा रहा है। स्विमिंग पूल की गहराई पांच फिट से अधिक होने पर 12 साल से ऊपर के बच्चों को ही ट्रायल का मौका दिया गया है। यहां स्विमिंग पूल के फॉर्म की कीमत 10 रुपये है। वहीं इसकी मासिक फीस 800 रुपये है, जबकि राष्ट्रीय स्तर के तैराकों के लिए यह पूरी तरह निःशुल्क है। ये पूल सुबह 7 बजे से 11 बजे और फिर शाम 4 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगा।
इस दिन बंद रहेगा पूल
बताया जा रहा है कि स्वीमिंग पूल में लड़के-लड़कियां एक साथ स्विमिंग कर सकते हैं। साप्ताहिक अवकाश यानी रविवार और सरकारी छुट्टियों के दिन यह पूल बंद रहेगा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मिनी स्टेडियम में स्थित खेल कार्यालय की वरिष्ठ कर्मचारी पूनम मेहता से +91 8859889226 संपर्क किया जा सकता है।
तैराकों को देनी पड़ रही थी भारी भरकम फीस
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से तरणताल बंद था और ऐसे में तैराकों को निजी स्विमिंग पूल पर निर्भर रहना पड़ रहा था। पिछले दिनों में कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ने भी इंटरनेशनल स्टेडियम का दौरा किया था और युवाओं को लिए खेलों को जल्द शुरू करने की बात कही थी।


लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
Dehradun News: “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में CM धामी ने किया प्रतिभाग, इन्होंने सौंपा 20 लाख का चेक…
Uttarakhand News: टिहरी पहुंचे कैबिनेट मंत्री महाराज ने अधिकारियों की लगाई जमकर क्लास, दिए ये निर्देश…
Tehri News: टिहरी को मिली करोड़ो की सौगात, इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास, जानें इनके बारे में…
BREAKING: अखिलेश यादव के काफिले के साथ बड़ा हादसा, छह गाड़ियों में हुई भीषण टक्कर, कई गंभीर घायल…
Uttarakhand News: सरकारी नौकरी में इन्हें मिल सकता है 10 प्रतिशत आरक्षण, धामी सरकार लाने जा रही है अध्यादेश…
