नैनीताल
मिसालः बस ड्राइवर की बेटी बनी CRPF का हिस्सा, वर्दी पहन उत्तराखंड का नाम किया रोशन…
नैनीतालः सफलता और संघर्ष की कहानी तो आए दिन सुनने को मिल ही जाती है। लेकि सफलता की कहानी अब बेटों से ही नहीं बल्कि अब बेटियों से भी सुनने को मिल रही है। नैनीताल निवासी एक बेटी ने कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की है। बस ड्राइवर की बेटी रेनू ने अपने जज्बे से सीआरपीएफ का हिस्सा बन प्रदेश को गौरवांवित किया है। रेनू की कामयाबी से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। परिवार में खुशी की लहर है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिन्दुखत्ता पटेल नगर निवासी रेनू दानू एक साधारण परिवार से आती है। उनके पिता प्रताप सिंह केएमओयू में बस चालक हैं। जबकि माता दीपा देवी ग्रहणी है। रेनू दानु का बड़ा भाई मनोज दानू एयर फोर्स में देश सेवा कर रहा है, जबकि छोटा भाई गोविंद घर में है। रेनू अब कड़ी महेनत कर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ का हिस्सा बनी है। उन्होंने 44 महीनों की ट्रेनिंग की और अब उनकी नियुक्ति हो गई है।
बताया जा रहा है कि रेनू ने मध्य प्रदेश के नीमच में सीआरपीएफ के 271 में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। रेनू की ट्रेनिंग 19 जुलाई 2021 से 19 जून 2022 तक रही। ट्रेनिंग में सफल होने के बाद रेनू दानू 1313 जवानों के साथ सीआरपीएफ का हिस्सा बनी। उन्होंने सीआरपीएफ के कैंप में 918 बेटे और 395 बेटियों ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया और अंतिम पग भरते ही वह सीआरपीएफ का हिस्सा बन गई।
रेनू की सफलता की कहानी बिल्कुल भी आसान नहीं थी। उन्होंने कड़ी मेहनत और अपने जज्बें से ये मुकाम हासिल किया। वैसे तो उत्तराखंड के अधिकतर परिवारों की तरह घर में संसाधनों की कमी थी लेकिन उन्होंने इस कमी को अपने सपनों के बीच आने नहीं दिया और वर्दी पहनकर परिवार का नाम रोशन कर दिया। रेनू की उपलब्धि से न सिर्फ परिवार में खुशी का माहौल है बल्कि क्षेत्र के लोग बधाइयां दे रहे हैं। उनकी कहानी ने पूरे क्षेत्र की बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया रा.इ.का. पिपलीधार डागर का औचक निरीक्षण…
Uttarakhand News: वाहन चालकों के लिए काम की खबर, अब पुरानी गाड़ी पर मिलेगा बंपर फायदा, जानें कैसे…
अभिनेत्री कृति सेनन ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट, फिल्म दो पत्ती की शूटिंग देहरादून में होगी…
Tehri News: चम्बा टनल में पड़ी दरारें, स्थानीय लोगों में डर का माहौल, की ये मांग…
BREAKING: बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने ली गोपनीयता की शपथ, कही ये बात…
