नैनीताल
Uttarakhand News: जनपद नैनीताल एक दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं राज्यपाल व मुख्यमंत्री, ये है पूरा कार्यक्रम…
ललित जोशी/ नैनीताल। सरोवर नगरी जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह 11 जनवरी (बुधवार) को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रातः10ः10 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान करें , प्रातः 11:10 एफटीआई हल्द्वानी पहुॅचेगे। तत्पश्चात प्रातः 11:20 बजे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 01: 35 एफटीआई हैलीपैड हल्द्वानी से एकलव्य हेलीपैड खटीमा उधमसिंह नगर को प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम,यूवाईएसएम,एवीएसएम,वीएसएम (से नि) 11 जनवरी (बुधवार) को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह प्रातः10ः10 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान करेंगे। प्रातः 11ः10 बजे एफटीआई हल्द्वानी पहुॅचेगे।
इसके उपरान्त कार द्वारा प्रस्थान कर उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में सातवें दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम में प्रातः 11ः20 बजे से दोपहर 01ः10 बजे तक प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1ः20 बजे एफटीआई हैलीपैड हल्द्वानी से एकलव्य हेलीपैड खटीमा उधमसिंह नगर को प्रस्थान करेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में पिटकुल की समीक्षा बैठक आयोजित
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
पंचायत चुनाव; 63000 से अधिक नामांकन, प्रधान पद के लिए सबसे ज्यादा मारामारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यमुनोत्री हाइवे पर सिलाई बैंड में अतिवृष्टि से आई आपदा सहित ओजारी और स्यानचट्टी क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया
