उत्तराखंड
11 कुंतल नकली मावा सहित दो लोग गिरफ्तार
देहरादून। होली के त्यौहार के चलते जहां मोटा मुनापफा कमाने के लिए जहां मिलावटखोर आय दिन नकली खाद्य पदार्थों को बाजारों में उतार कर लोगों स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का प्रयास कर रहे हैं। वही पुलिस भी इन लोगों से दो कदम आगे आकर इन्हें रोकने का पुरजोर प्रयास कर रही है। गत दिवस रविवार को पुलिस ने जहां तीन कुटल मावा के साथ दो लोगों को गिरफ्रतार किया था वहीं आज सोमवार को पुलिस ने 11 नकली कुटल मावा के दो लोगों को गिरफ्रतार किया है।
त्योहारों पर नकली ऽाद्य सामग्री बिकने के संबंध् में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अध्ीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशन में पुलिस अध्ीक्षक नगर वह क्षेत्राध्किारी सदर के दिशा निर्देश में प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा नकली ऽाद्य पदार्थ बेचने वालों के विरु( अलग-अलग तीन टीमें गठित की गई जिसमें पुलिस टीम द्वारा सोमवार 9 मार्च को निरंजनपुर मंडी के पास दौरान चैकिंग के लिए एक टाटा इंडीगो कार संख्या यूके 07 बीएल 3626 को रोका जिस पर दो व्यत्तिफ सवार थे तथा वाहन की पीछे सीट में मावा भरा था। पुलिस ने मावा को चेक किया तो मावा पर नकली प्रतीत हो रहा था जिस पर प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा तुरंत मौके पर ऽाद्य अध्किारी रमेश चंद को बुलाया, जिनके द्वारा मावा को चेक करने पर बताया कि यह मिलावटी है। रमेश चंद द्वारा नकली मावा का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को सीज करते हुए दोनों व्यत्तिफयों को मावे के साथ पकड़ा गया दोनों व्यत्तिफयों के विरु( नियमानुसार कार्रवाई की गई। पकड़े गए लोगों में कलीम पुत्रा शमीम एवं सलीम पुत्रा शमीम दो निवासी ग्राम चरथावल जिला मुजफ्रपफरनगर उत्तर प्रदेश बताए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
समय पर टीकाकरण व जागरूकता से होगा रेबीज का खात्मा
धामी सरकार मनाएगी एक लाख करोड़ की ग्राउंडिंग का उत्सव
जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते जाने के दिए निर्देश
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने इस साल किया 284 अभ्यर्थियों का चयन, ये परीक्षाएं जल्द होंगी आयोजित

You must be logged in to post a comment Login