उत्तराखंड
खुशखबरीः उत्तराखंड में अब ATM से मिलेगा अनाज, जानिए किसे और कैसे मिलेगा इसका लाभ…
देहरादून: आप सभी ने बैंकों में लगे ATM Machine को जरुर देखा होगा। जिससे कोई भी व्यक्ति स्वतः ही कार्ड के माध्यम से बिना समय व्यर्थ किये पैसों को निकाल लेता है। उसी प्रकार अब खाद्य विभाग द्वारा अनाज एटीएम से राशन मिलेगा। उत्तराखंड में इस योजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी गई है। जल्द ही उत्तराखंड को केंद्र सरकार द्वारा ये एटीएम दिए जा सकते है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विश्व खाद्य कार्यक्रम के खास योजना के तहत उत्तराखंड में फूड ग्रेन एटीएम शुरू होने जा रहा है। विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत इस संबंध में मंजूरी मिल चुकी है। राज्य का पहला अनाज एटीएम देहरादून में धर्मपुर क्षेत्र में लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह से पहले चरण में एक मैदानी और एक पहाड़ी जनपद में इसका प्रयोग किया जाएगा। अगर यह प्रयोग सफल होता है तो ग्रेन एटीएम प्रणाली को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि अनाज एटीएम में आपको एक Touch Screen देखने को मिलेगी जिसके माध्यम से आप इस Anaj ATM को कंट्रोल कर सकेंगे और अनाज को प्राप्त कर सकेंगे। जिसके आपको Ration Card या Adhar Card Number के द्वारा Login होगा। जिसके बाद आपको बॉयोमेट्रिक मशीन से अपना फिंगरप्रिंट देना होगा और फिर इसके बाद मशीन में अनाज का मूल्य नकद रूप में डाल कर या फिर ऑनलाइन जमा कराना होगा।
बताया जा रहा है कि फिर मशीन में बने एक छेद पर अपना झोला लगाना होगा। एक तय समय में मशीन कार्ड धारक को उसके लिए तय अनाज दे देगी। मशीन द्वारा तोलकर आपके गल्ले को स्वतः बाहर निकल दिया जायेगा। इतना ही नहीं ये भी बताया जा रहा है कि अगर आप अपनी इच्छा से अनाज को निकाल सकेंगे और जो भी आपका शेष राशन रह जायेगा। उसे आप फिर कभी या Next Month भी प्राप्त कर सकेंगे। जिससे आपको ज्यादा बोझ को उठाने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही आपका राशन मारा जायेगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें