उत्तराखंड
निर्देश: उत्तराखंड में ऑनलाइन RTI की सुविधा जल्द, जानिए पूरी जानकारी…
देहरादून: राज्य में अब ऑनलाइन आरटीआई की सुविधा जल्द शुरू होने वाली है। आपको बता दें कि जल्द सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी जाने वाली सूचनाएं ऑनलाइन ही प्राप्त हो सकेंगी। उत्तराखंड सूचना आयोग ने शासन को सूचना प्रार्थना पत्र ऑनलाइन देने व प्रथम अपील अधिकारियों को ऑनलाइन अपील फाइल करने की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए हैं। 22 जनवरी को आरटीआई कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने अपने पत्र में उत्तराखंड के मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह को राज्य में सूचना अधिकार क्रियान्वयन में सुधार के लिए विस्तृत सुझाव का पत्र भेजा था। जिसमें कोविड-19 संक्रमण के दौरान आयोग ने प्रथम अपील एवं द्वितीय अपीलों/शिकायतों की सुनवाई वीडियो/ऑडियो के माध्यम से किये जाने का निर्णय लिया है।
– सूचना और निर्णय की प्रति ई-मेल और व्हाट्सएप से प्रेषित किये जाने का सुझाव दिया है।
– आयोग के पत्र में आवेदन शुल्क एवं वांछित सूचना के सापेक्ष मांगे जाने वाले शुल्क को इलेक्ट्रॉनिक विधि से जमा किया जा सके, इसके लिए व्यवस्था स्थापित किये जाने का सुझाव।
– सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्रतिवर्ष विधानसभा के पटल पर वार्षिक रिपोर्ट समय से रखे जाने का भी सुझाव दिया है।
वहीं इन सुझावों पर गंभीरता से विचार कर मुख्य सूचना आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए सूचना अधिकार के नोडल विभाग सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र जारी किया है। जिसमे ऑनलाइन सूूचना प्रार्थना पत्रों, अपीलों की व्यवस्था तथा शुल्क जमा कराने की व्यवस्था स्थापित करने को निर्देश दिये हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें