उत्तराखंड
नैनीताल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड का मौसम 24 मई 2025: उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आज आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ के साथ तीव्र बौछारों को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख मिचौली चल रही है। इस कारण उमस भरी गर्मी ने बेहाल किया हुआ है। अब ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हुई है।
शुक्रवार को भी देहरादून में सुबह से चटक धूप खिली रही। दोपहर के समय आंशिक बादल मंडराने लगे लेकिन इससे और उमस बढ़ गई। देहरादून के साथ ही अन्य मैदानी जिलों में भी यही स्थिति है। वहीं, चार धाम सहित आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
800 मिमी से ज्यादा बरसात के साथ मुंबई में अगस्त की बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
मानसून सत्र के पहले दिन स्वर्गीय मुन्नी देवी को मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री धामी ने अनुपूरक बजट के संबंध में मीडिया से वार्ता की
अच्छी खबर: गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित सिंगटाली पुल पर जल्द शुरु होगा काम
जनदर्शन पर बढता जन का अूटट विश्वास, 4 घंटे चला आज डीएम जनदर्शन
