उत्तराखंड
नैनीताल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
उत्तराखंड का मौसम 24 मई 2025: उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आज आंशिक बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और अंधड़ के साथ तीव्र बौछारों को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख मिचौली चल रही है। इस कारण उमस भरी गर्मी ने बेहाल किया हुआ है। अब ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि हुई है।
शुक्रवार को भी देहरादून में सुबह से चटक धूप खिली रही। दोपहर के समय आंशिक बादल मंडराने लगे लेकिन इससे और उमस बढ़ गई। देहरादून के साथ ही अन्य मैदानी जिलों में भी यही स्थिति है। वहीं, चार धाम सहित आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में बादल मंडरा रहे हैं और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
नैनीताल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट
लगभग 12 लाख की धनराशि से अब तक 38 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की दसवीं बैठक
भाजपा पंचायत चुनाव के लिए तैयार, निकायों की भाँति मिलेगी बड़ी जीत: चौहान
जिला प्रशासन हुआ सख्त तो खुलने लगा स्कूल फीस बढोतरी का खेल
