पौड़ी गढ़वाल
BIG BREAKING: उत्तराखंड में यहां 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत, रेस्क्यू जारी…
कोटद्वार: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसा लैंसडाउन थाना क्षेत्र के जयहरीखाल में हुआ है। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल व्यक्ति को राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। इस व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर रेस्क्यू जारी है। आशंका जताई जा रही है कि कार में अन्य लोग भी सवार थे जिनकी तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार देर रात लैंसडाउन-जयहरीखाल मोटर मार्ग पर हुआ हैं। यहां सेवन सीटर कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम रेस्क्यू के लिए पहुंच गई थी। टीम ने तीन लोगों को खाई से बाहर निकाला. तब तक दो लोगों की मौत हो गई थी। रेस्क्यू अभी भी जारी है। पुलिस, एसडीआरएफ और आर्मी के जवान रेस्क्यू में लगे हैं। सेवन सीटर कार होने के कारण आशंका है कि कार में अधिक लोग सवार रहे होंगे। वहीं घटना के बाद गाड़ी में मृतक के जेब से एक आधार कार्ड मिला हैं। कार्ड में अनुज वत्स पुत्र महावीर वत्स छावड़ा स्टैंड मेन बाजार नजफगढ़ पश्चिमी दिल्ली मिला। घटना स्थल पर एक मोबाइल भी मिला है। पुलिस घटनास्थल पर मिली चीजों के आधार पर लोगों की जानकारी जुटा रही है। शवों को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं घायल की हालत नाजुक बनी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 उत्तराखंड टुडे के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
👉 उत्तराखंड टुडे के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
Latest News -
सिक्स सिग्मा हाई एल्टीट्यूड मेडिकल सर्विसेज की उच्च हिमालयी चिकित्सा सेवा का फ्लैग ऑफ किया
प्रशासन के वर्कस्टाईल को हल्के में लेना अब पड़ रहा मंहगा, 3 माह के लिए कार्य अनुमति सस्पेंड
कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने छात्र-शिक्षक सम्मान समारोह एवं शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में प्रतिभाग किया
हल्द्वानी में 2 कारों के बीच टक्कर के बाद लगी आग, 1 की मौत-5 गंभीर घायल
मुख्यमंत्री धामी से जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा ने मुलाक़ात की
